About

हेलो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग HindiQnA में स्वागत है।

मैंने ये ब्लॉग उन सवालो के जवाब देने के लिए बनाया है जिन्हें लोग इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है. मुझे लोगो की मदद करने में बहुत खुसी मिलती है, इसीलिए मै इस ब्लॉग के माध्यम से भारतीय लोगो की मदद करना चाहता हु.

हमारे भारत में अधिकतर लोग हिंदी में पढना पसंद करते है लेकिन उनके कुछ सवाल ऐसे होते है जिनके जवाब हिंदी में अवेलेबल नहीं होते है, और इस वजह से वे निराश हो जाते है.

मै कोशिश करुगा उन सभी सवालो का जवाब मै आपको मेरे इस ब्लॉग के माध्यम से देता रहू, और कुछ सवाल ऐसे भी होते है जिनको पूछने से आप डरते है या उनका जवाब आपको कही मिल नहीं पाता है, ऐसे सवालो को मै खोजकर इस ब्लॉग पर जरूर डालूगा.

HindiQnA Blog पर आपको क्या है ? क्यों है? क्यू है? कहा है? कौन है? कैसे है? कैसे करे? कैसे करते है? जैसे सवालो का सठिक जवाब दिया जायेगा साथ ही सभी जवाबो के अंतिम में कुछ एक्स्ट्रा पॉइंट भी लिखा जायेगा जिसे आपको जरूर पढना चाइये.

मैंने यह ब्लॉग 5 फ़रवरी 2020 को चालू किया हु, और मै पूरी कोशिश करुगा की इस साल के अंतिम तक मै बहुत से सवालो का जवाब इस ब्लॉग पर अपलोड कर दू ताकि आप लोगो को आपके जवाब के लिए कही और भटकना न पड़े.

वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से हिंदी ब्लॉग है और कुछ ब्लॉग मुझे बहुत पसंद भी है लेकिन कुछ हिंदी ब्लॉग ऐसे भी है जहा पर आपके सवालो का जवाब अच्छी तरह से नहीं दिया गया है, और बहुत से लोग उनके जवाब को पढ़कर नाराज हो जाते है.

हम इस ब्लॉग पर सभी सवालो के जवाबो की जानकारी पूरी रिसर्च करने के बाद ही अपलोड करेगे ताकि आपको कभी भी हमसे कोई शिकायत न हो और आप गलत जवाब का कभी शिकार न बन पाए.

तो ये थी मेरे ब्लॉग के बारे में जानकारी, यदि आपको मेरी बताई हुयी जानकारी अच्छी लगी हो या मुझे सपोर्ट करना चाहते हो तब प्लीज इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी मेरे ब्लॉग के बारे में पता चल सके.

धन्यवाद्

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap