Instagram Par Follower Kaise Badhaye को लेकर मैंने भी कभी इन्टरनेट पर सर्च किया था और मुझे ऐसी बहुत सी वेबसाइट भी मिली थी जिससे instagram के follower जरूर बढ़ते थे.
लेकिन इन वेबसाइट से जो follower मुझे मिलते थे या तो वे बहुत ही ज्यादा फेक होते थे और कुछ ही रियल होते थे लेकिन कुछ समय बाद सभी follower धिरे धिरे कम होने लगते भी थे.
इस आर्टिकल में मै आपको Instagram Par Real Follower Kaise Badhaye के बारे में बताउगा जिनका इस्तेमाल करके आप रियल follower बड़ा सकेगे.
इन्स्ताग्राम पर यदि आपके बहुत से follower होते है तो आपके सभी दोस्तों के बिच में आपका अलग ही रुतबा होता है इसीलिए बहुत से लोग Instagram पर Follower बढाने के बारे में सोचने लग जाते है.
Instagram पर Follower होने के बहुत से फायदे है जैसे की आप यदि आपके इन्स्टा पर बहुत से Follower हो तो आप Instagram से पैसे भी कमा सकते है.
हमने हमारे एक आर्टिकल Online Paise Kaise Kamaye में instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है जिसे आप वो आर्टिकल विजिट करके पढ़ सकते है और instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सकते है .
चलिए अब अब हमारे मैंन टॉपिक Instagram Par Follower Kaise Badhaye पर आते है की जिन्हें पढ़कर आप Instagram Me Follower Badhane Ke Tarike जान सके.
हम इस आर्टिकल में आपको Instagram के follower बढ़ाने के २ तरीके बतायेगे जिनमे से एक Website का इस्तेमाल करके बढाने के बारे में और एक साधारण तरीके से follower बढाने के बारे में बतायेगे.
यदि आप इन्टरनेट पर Instagram Follower Increase Website करके सर्च करोगे तो आपके सामने बहुत सी वेबसाइट खुल जाएगी और हर वेबसाइट पर आपको आपका इन्स्टा अकाउंट लॉग इन करने को बोला जायेगा और जैसे ही आप लॉग इन कर लेते है तब आप अपने इन्स्टा अकाउंट में follower, लाइक्स, और स्टोरी व्यूज बड़ा सकते है.
सभी वेबसाइट में आपको कुछ क्रेडिट मिलते है जिसे आप फोल्लोवेर्स इनक्रीस करने में इस्तेमाल कर सकते है.
यदि आप इन website से instagram follower इनक्रीस कैसे करते है के बारे में जानना चाहते हो तो निचे दी हुयी विडियो को जरूर देखे जिससे आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल करना सिख जायेगे.
यदि आप इन्टरनेट पर Takipci करके सर्च करोगे तो आपके सामने ऐसी बहुत सी वेबसाइट खुल जाएगी जहा आप विजिट करके अपने instagram के follower बड़ा सकते है.
यदि आप १ से ज्यादा वेबसाइट को ओपन करके देखेगे तो आपको सभी वेबसाइट में एक जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा इसीलिए यदि आप एक वेबसाइट को भी इस्तेमाल करना सिख गए तो सभी वेबसाइट का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकेगे.
आप इन Steps को Follow करके अपने Instagram के Follower बड़ा सकते है-
Step 1 – Instagram अकाउंट का एक अच्छा सा Username रखे.
Step 2 – Instagram Profile को Attractive बनाये.
Step 3 – अच्छी सी Profile Picture रखे.
Step 4 – डेली कंटेंट पब्लिश करे.
Step 5 – फेमस लोगो को फॉलो करे.
Step 6 – पोस्ट पर like और comment जरूर करे.
Step 7 – HashTag का जरूर इस्तेमाल करे.
Step 8 – हमेशा एक्टिव रहे.
चलिए एक एक करके सारी स्टेप्स को और गहराई से आपको समझाने की कोशिश करते है ताकि आपको Instagram Me Follower Kaise Badate hai के बारे में और अच्छे से जानकारी हो सके.
instagram के follower बढाने में आपका यूजर नेम कुछ हद तक बहुत मायने रखता है इसीलिए जब भी आप एक instagram अकाउंट बनाओ तब हो सके तो आपने नाम से मिलता जुलता ही यूजरनाम रखे ताकि को लोगो को आपकी प्रोफाइल सर्च करते समय ज्यादा भटकना न पड़े.
यदि आप अपने नाम का अकाउंट बना रहे है तब यूजर नेम में ज्यादा हायपन ऐड ना करे, अपने यूजर नेम को सिंपल ही रहने दो.
जब भी कोई आपको फॉलो करना चाहेगा तब वो सिम्पली आपका यूजरनाम सर्च करके आसानी से आपको फोल्लो कर सकता है लेकिन यदि आपके यूजरनाम में ही यदि बहुत सारे हायपण होगे तो वो कंफ्यूज हो जायेगा आपकी प्रोफाइल सर्च करते करते.
यदि आपको सच में रियल follower बढ़ाना है तो सबसे पहली इस स्टेप को फॉलो करना होगा.
आपको ये सुनकर थोड़ी हैरानी सी हुयी होगी लेकिन ये सच है, अगर देखा जाए तो आपकी प्रोफाइल का लुक बहुत ही मेटर करता है आपके follower इनक्रीस करने में.
इसीलिए अपनी प्रोफाइल को बहुत ही सुन्दर बनाने की कोशिश करे इसके लिए आप अच्छा सा कैप्शन, और पोस्ट को कुछ अलग ही अंदाज में डिजाईन करके पब्लिश कर सकते है.
आपने भी जब instagram इस्तेमाल किया होगा तो आपने भी जब किसी की प्रोफाइल विजिट किया होगा तो जिस भी व्यक्ति की प्रोफाइल दिखने में अच्छी होगी आपने उसको जरूर फॉलो किया होगा.
इसीलिए आप भी इन्टरनेट से अच्छे स्टाइलिश कैप्शन सर्च करके अपने बायो में ऐड करिए और अपनी फोटोज को स्टाइलिश कैसे बनाये के बारे में जाने के लिए आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है.
आप अपनी अच्छी सी instagram Profile Picture सेट करे ताकि जब भी कोई आपकी प्रोफाइल सर्च करता है तो उसे कुछ अच्छी सी Attractive प्रोफाइल नजर आती है तो वो आपको फॉलो जरूर करता है.
आप अपनी फोटो को ज्यादा स्टाइलिश या attractive बनाने के लिए Picsart नाम की app का इस्तेमाल कर सकते है, यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तब आप बहुत से ऐसे सॉफ्टवेर है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को बहुत ही खुबसूरत बना सकते है.
अगर आप डेली instagram पर कंटेंट पब्लिश करते है तो आपके follower भी कुछ हद तक जल्दी बढ़ने लगते है क्युकी instagram की नजरो में आप आ जाते है और उसके अल्गोरिथम के अनुसार आपके कंटेंट वायरल होने लग जाते है.
इसीलिए डेली एक टाइम सेट करके रोजाना कुछ न कुछ कंटेंट पब्लिश करते रहिये ताकि कोई तो कंटेंट आपका वायरल हो जाये और आपके follower बढ़ जाए.
एक समय था जब मैंने ऐसे ही instagram पर फेमस लोगो को फॉलो किया था और कुछ ही समय में मुझे काफी लोगो ने फॉलो किया था.
आप भी फेमस लोगो को फॉलो जरूर करिए देखना कुछ ही देर में आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने लगेगे.
instagram पर follower बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका मुझे यही लगता है क्युकी जब मैंने कुछ फेमस लोगो को फॉलो किया था तब मुझे तुरंत ही बहुत से मुझे फॉलो करने वाले लोग मिल गए थे.
जब भी आप किसी फेमस लोगो को फॉलो करने वाले है तब आप उनकी प्रोफाइल को जरूर विजिट करे और उनके पोस्ट को ओपन करके like और comment जरूर करे.
यदि आपके कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक्स मिलेगे तो आपका comment सबसे ऊपर आ जायेगा और सभी लोगो को आपका नाम नजर आएगा तब वे आपकी प्रोफाइल विजिट करके आपको फॉलो जरूर करेगे
फेमस लोगो को पहचानने के लिए आप उनकी प्रोफाइल में ब्लू टिक देख सकते है, और जितने भी ब्लू टिक वाले लोग आपको मिले उनकी प्रोफाइल ओपन करके उनके पोस्ट पर like और comment करके उन्हें जरूर फोल्लो करे.
जब भी आप कोई पोस्ट पब्लिश कर रहे है तब अपने पोस्ट के कैप्शन में HashTag का इस्तेमाल करना न भूलिए.
जब भी आप किसी Populer Instagram Hashtag का इस्तेमाल अपनी प्रोफाइल के पोस्ट में करते है तो आपके पोस्ट सारी दुनिया भर में वायरल हो जाते है.
जिसका सबसे बड़ा फायदा आपको follower इनक्रीस करने में मिलता है, आप भी हो सके तो कुछ ट्रेंडिंग instagram HashTag का इस्तेमाल अपने सभी पोस्ट में जरूर करे.
यदि आप सचमुच instagram के follower बढ़ाना चाहते है तब आपको हमेशा ही एक्टिव रहना होगा, इसके लिए आप डेली अपने कंटेंट पब्लिश कर सकते है, डेली लोगो के पोस्ट पर like और comment कर सकते है.
यदि आप अप्प के द्वारा instagram के follower बढ़ाना चाहते है तब आप निचे बताई हुयी अप्प का इस्तेमाल करके आसानी से follower इनक्रीस कर सकते है.
आशा करता हु की आपको Instagram Par Follower Kaise Badhaye आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने जिन वेबसाइट की बात की थी वहा से आपको Free Instagram Followers Instantly मिल जाते है लेकिन याद रखियेगा जब भी आप उन वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हो तब अपने फेक अकाउंट से लॉग इन करे.
Instagram Par Fake Account Kaise Banaye इसे जानने के लिए आप Youtube का सहारा ले सकते है जहा आपको और भी अच्छे तरीके से समझ आएगा.
कुछ समय पहले जब मै अपने इस्न्ताग्राम follower कैसे बढ़ाये के ऊपर रिसर्च कर रहा था तब मुझे ऐसी ऐसी वेबसाइट नजर आई जहा पर 1000 free instagram followers trial के साथ साथ free instagram likes भी दिए जाते थे.
लेकिन आज वो वेबसाइट पूरी तरह से बंद हो चुकी है लेकिन आप यदि इन्टरनेट पर free instagram followers trial करके सर्च करोगे तो आपको आज भी ऐसी बहुत सी वेबसाइट नजर आएगी जहा आपको बस अपना Username डालना होता है और सबमिट बटन पर क्लिक करना होता हो, जिसके कुछ समय बाद आपकी प्रोफाइल पर Real Instagram Follower आने लग जाते है.
तो ये था पूरा आर्टिकल Instagram Par Follower Kaise Badhaye को लेकर यदि आपको ये आर्टिकल पढके अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.
Kya aap apne phone ko root karna chahte hai aur iske liye internet par Root…
Kya aap ghar baithe online paise kamana chahte hai iske liye aap har roj kaafi…
Aisa ho nahi sakta ki aap Job, Vacancy ya Result ke liye internet par search…
WordPress offers a ton of features and flexibility, yet there is a lot of lack…
एंड्रॉइड आधारित सेलफोन डिवाइस एक अच्छा संचार साधन होने के अलावा मनोरंजन और मनोरंजन के…
Jaisa ki Reverse Image Search ke bare me jante hi hoge ye ek aisa tool…
View Comments
hi! check cool service for download instagram stories - https://dis.im